दुमका, नवम्बर 28 -- मसलिया। सेवा के अधिकार कार्यक्रम के तहत उपायुक्त अभिजीत सिन्हा शुक्रवार को कोलरकोंडा के पंचायत भवन पहुंचे। डीसी ने दीप जलाकर सेवा के अधिकार कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डीसी ने सेवा अधिकार कार्यक्रम के तहत लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मी से प्राप्त आवेदन के बारे में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने परिसंपत्ति का भी वितरण किया। परिसंपत्ति में सर्व जन पेंशन,जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फूलों झाने प्रमाण पत्र आदि का लाभुकों के बीच वितरण किया। इस दौरान कोलार कोंडा विद्यालय, बृहत पेयजल आपूर्ति योजना राज पड़ा आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...