भागलपुर, अप्रैल 27 -- प्रखंड के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोला के पास शनिवार को बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान और बिहार महादलित विकास मिशन के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार समेत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहपुर की जेई रितू कुमारी और प्रावि प्रखंड कॉलोनी बिहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमन कुमार की उपस्थिति थी। शिविर में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला और पुरूष ने पहुंचकर उपर्युक्त 22 सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...