रामपुर, जनवरी 22 -- नो-मैपिंग की श्रेणी में पहुंचे करीब 87 हजार मतदाताओं के घर पर नोटिस पहुंचने शुरू हो गए हैं। नोटिस का जवाब देने के लिए मतदाता बुधवार को बूथों पर पहुंचे और उन्होंने वर्ष 2003 की सूची के आधार पर अपना पुराना रिकार्ड प्रस्तुत किया। बीएलओ ने रिकार्ड देखे जाने के बाद इनके प्रपत्रों को जमा किया। अब इनके नाम एसआईआर की अंतिम मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएंगे। एसआईआर से पहले जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17.57 लाख के करीब थी। एसआईआर के दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाए गए और इनको डिजीटाइज्ड किया गया। जिसके बाद सत्यापन में 3.21 लाख वोटरों के नाम सूची से हटाए गए। इनमें मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित मतदाता आदि शामिल थे। इन्हीं में 87 हजार ऐसे मतदाता शामिल रहे थे, जो वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार माता, पिता या अपना ...