प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की मार झेल रहे लोग अपने साथ जानवरों और पक्षियों को भी लेकर राहत शिविर पहुंचे हैं। शिविर में बेजुबानों के लिए चारा और भोजन की व्यवस्था की गई है। राजापुर के ऋषिकुल राहत शिविर में नेवादा के ओमनगर से पहुंचीं शंकुतला अपने साथ बकरी और तोता भी लाई हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी घर में घुसने से शिविर में चार दिनों से हूं। साथ में आठ बकरियां और चार तोते भी लाई हूं। ये सब भी परिवार मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। शिविर में बकरियों को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। वहीं, इनके चारा और पानी की भी व्यवस्था शिविर में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...