बोकारो, जून 28 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंडों के आदिवासी बाहुल पंचायत खुंटरी में शनिवार को जनजातीय गौरव वर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरुकता एवं संतृप्त शिविर का आयोजन पंचायत सचिवालय में किया गया। इसका नाम जनजातीय गौरव वर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरुकता दिया गया। सूबे के हेमन्त सरकार जनजातीय के उत्थान के साथ महत्वपूर्ण शिविर है। आदिवासी बाहुल खुंटरी पंचायत भवन में कैंप लगाकर महज खानापूर्ति की गई। इस शिविर में प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी और ना पंचायत के पंचायत जनप्रतिनिधि इस पंचायत के मुखिया व दो पंचायत समिति के साथ पंचायत सचिव भी कैंप से गायब नजर आए। इतना ही नहीं शिविर तो लगा लेकर प्रचार- प्रसार न होने के कारण फरियादी नहीं पहुंचे। शिविर में सिर्फ पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य विभाग के टीम मौजूद थे। आंगनबाडी सेविक...