रुडकी, दिसम्बर 16 -- सिविल अस्पताल रुड़की में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए शिविर नेत्र रोग विशेषज्ञ के न होने से दिव्यांगजनों को काफी परेशानी हुई। उन्हें बिना जांच के ही निराश लौटना पड़ा। उनका कहना था कि इसकी सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए कि कौन चिकित्सक आएगा और कौन अवकाश पर रहेगा। सिविल अस्पताल रुड़की के ड्रग वेयर हाउस में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में दिव्यांगजनों की जांच के बाद उनकी दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र दिया जाता है। शिविर में मंगलवार को 50 से अधिक दिव्यांगजन पहुंचे। इनमें आंखों से दिव्यांग भी पहुंचे, लेकिन शिविर में पहुंचने पर पता चला कि नेत्र रोग विशेषज्ञ शिविर में नहीं आए है। जिसके चलते दिव्यांगजन काफी समय तक परेशान होते रहे। बाद में पता चला कि नेत्र रोग विशेषज्ञ अवकाश पर है। इस कारण वह ...