अलीगढ़, सितम्बर 17 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी के निकटवर्ती गांव मांदक स्थित संकट मोचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादक में आज मंगलवार से तीन दिवसीय प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खैर तहसील के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों से लगभग सवा सौ स्काउट्स, गाइड्स, स्काउट मास्टर और प्रशिक्षक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख संस्थान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज खैर, पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी, जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल, बृजमोहन कॉलेज, शौर्य स्काउट दल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्काउट दल, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज भरतपुर बझेड़ा एवं संकट मोचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांदक रहे। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर व हिमालय वुड बैज होल्डर रईस पाल सिंह के नेतृत्व में किया जा ...