प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- कृपालु धाम मनगढ़ में शुक्रवार को चैरिटेबल अस्पताल जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय की ओर से दो दिवसीय स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित इस शिविर में आने वाले रोगियों को नि:शुल्क पैप स्मीयर, सोनोग्राफी, ब्रेस्ट थर्मोग्राफी की जांच करने के साथ ही विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत डॉ.श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। शिविर में 350 रोगियों की जांच की गई। शिविर में डॉ, संगीता लाम्बा, डॉ.स्वाति सारड़ा, डॉ. विजया शिलेदार, स्त्री विशेषज्ञ डॉ. लिसा घोष, डॉ. ऊषा अरोड़ा, डॉ. मीरा सिंह, डॉ. मनीषा चौधरी की टीम ने रोगियों की जांच की। इसके पहले डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने जगदगुरु कृपालु भक्ति परिषत की ओर से इलाके के ग्रामीणों को गर...