काशीपुर, अक्टूबर 11 -- बाजपुर। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में प्रधानाचार्य डॉ० प्रीति रस्तोगी की अध्यक्षता में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर लगा। शिविर में पराविधिक कार्यकर्ता मो. शहीद ने निशुल्क विधिक सेवाओं व नालसा हेल्पलाइन नं. 15100 की जानकारी दी। डॉ. प्रीती रस्तोगी ने छात्राओं को शिक्षा व खेलों में रुचि रखने तथा सोशल मीडिया आदि के दुरुपयोग से बचने के सुझाव दिए। यहां डॉ. आकांक्षा चौहान, डॉ. अशोक सिंह तोमर, डलविंदर कौर, श्वेता शर्मा, रश्मि यादव, रेखा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...