भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा रविवार को दाउटबाट में निःशुल्क जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. सौम्या गुप्ता और डॉ. देवानंद ने महिलाओं व नवजात शिशुओं की जांच की। शिविर में जांच कर कुपोषित महिलाओं की पहचान की गई, उन्हें दवा भी दी गई। मीडिया प्रभारी मिथिलेश सिन्हा ने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा की भावना को पहुंचाना है। मौके पर डॉ. राकेश रंजन, शशिकला ठाकुर, बिनोद, सत्यजीत, नमिता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...