सीतामढ़ी, मार्च 9 -- पिपराही। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। किन्तु राजस्व कर्मचारी का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं रहने तथा भूस्वामी का कागजात अधुरा रहने को लेकर शिविर में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। मामलों के निष्पादन के लिए अगले शिविर में सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। शिविर में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ,थाना प्रबंधक सतीश कुमार, सीओ के प्रतिनिधि व विभागीय कर्मी प्रियरंजन मिश्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...