सहरसा, मई 1 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। प्रखंड के चानन पंचायत के वार्ड नं-11 सहुरिया बसाही मुसहरी में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के बैनर तले लोगों की समस्या ऑन द स्पॉट सुलझाने को कहा गया है। लेकिन अधिकारियों के उदासीनता रवैया के कारण लोगों की समस्या हल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि शिविर में कोई भी समस्या का निदान नहीं होता है। सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है। यहां तक कि शिविर लगाने की कोई जानकारी भी हमलोंगों को नहीं मिला है। जब शिविर लगे रहने की स्थल पर पहुंचे तो कर्मी ही उपस्थित नहीं थे। हल्का कर्मचारी गौतम कुमार, स्वच्छता विभाग, आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों की जन समस्या को सुनकर निपटारा किया। वहीं जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन...