टिहरी, फरवरी 23 -- एसआरटी परिसर का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ लक्ष्यगीत व शारीरिक व्यायाम के साथ हुआ। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि एएसपी जेआर जोशी ने छात्र-छात्राओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने की अपील की। कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करने का साधन मात्र है। छात्र इससे दूर रहें। छात्रों को नशे में धकेलने वाले गिराहों से दूर रहते हुए इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें। स्वयंसेवियों से कहा कि नशे के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करने का काम करें। हमारा दायित्व है कि नशे को समाज से दूर करने का काम करें। पुलिस व प्रशासन को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग करें। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के दानिश कलीम, अंशुल और मयंक जोशी और एसके पाल ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट में‌ गंगा...