हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- राठ, संवाददाता। संत प्रवर स्वामी ब्रह्मानंद के 131वें जन्मोत्सव पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर दवाइयां वितरण की। रविवार को वीएनवी इंटर कॉलेज के मैदान में लक्ष्य परिवार की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें झांसी, उरई और बांदा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दो सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां दी। रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर लोधी छात्रावास में स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा का अनावरण कॉलेज प्रबंधन डॉ.उमाकांत राजपूत ने किया। सीएचसी राठ व नौरंगा के डॉक्टर भी मौजूद रहे। इस मौके पर लक्ष्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...