सासाराम, मई 26 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत भवनों में सोमवार को शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया। बीपीआरओ अभय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पंचायत भवनों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके लिए पूर्व से पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार कर वंचित लोगों को शिविर में आमंत्रित किया गया है। बताया सभी पंचायत भवनों में 26 से आगामी 28 मई यानी बुधवार तक आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। पहले दिन पंचायत भवन सूर्यपुरा में कार्यपालक सहायक धीरज कुमार, बलिहार पंचायत में कार्यपालक सहायक कुमार गौरव द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये गए। सोमवार को तीन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जबकि दर्जनों लोगों का आधार कार्ड में नाम मिसमैच होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन...