सासाराम, मई 7 -- कोचस, एक संवाददाता। सीएचसी में बुधवार को राज्य सरकार के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे थे। लेकिन, सदर अस्पताल के चिकित्सक काफी देर से पहुंचे। इस कारण दिव्यांगों ने जमकर बवाल काटा। बताया जाता है कि शिविर में भाग लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों दिव्यांग पहुंचे थे। दिव्यांगजनों को जांच के बाद प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया था। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित था। लेकिन, जांच करने वाले चिकित्सा दोपहर एक बजे के बाद पहुंचे। तब तक पांच दर्जन से अधिक दिव्यांग परिजनों के साथ तपती धूप में घर लौट गए थे। बाकी बचे लोगों को चिकित्सक ने यह कहकर जांच नहीं किया कि 18 साल से नीचे के लोगों की ही जांच होगी। वहीं दिव्यां...