उत्तरकाशी, जून 4 -- रिंगाल व पीरूल से उत्पाद बनाने की जानकारी दी क्रॉसर 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ उत्तरकाशी, संवाददाता नाबार्ड एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नौगांव के सहयोग से बड़कोट में रिंगाल व पिरुल से उत्पाद बनाने को लेकर 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में महिलाओं को रिंगाल व पीरूल से तैयार होने वाले उत्पादों को तैयार करने की जानकारी दी गई। बुधवार को वन चेतना केन्द्र, बड़कोट में आयोजित रिंगाल बेम्बो पिरूल प्रशिक्षण शिविर का समापन वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को कहा कि महिलाएं रिंगाल व पीरूल को अपनी आर्थिक व आजीविका का सधान बना सकतीं हैं। कहा कि वन विभाग के माध्यम से पिरूल कलेक्शन पर काम किया जा रहा है, जिसमे एक किलो पर 10 रूपए का भुगतान किया जा रहा है। मह...