उरई, दिसम्बर 2 -- जालौन। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना 2025 को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुंवरपुरा व अकोढ़ी दुबे में शिविर लगाया गया। जिसमें विभागीय टीम ने ग्रामीणों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बकाएदारों से लगभग डेढ़ लाख रुपये भी वसूले गए। एसडीओ सूरज सोनी के नेतृत्व में ग्राम कुंवरपुरा और अकोढ़ी दुबें में आयोजित शिविर में एसडीओ ने बताया कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत पहली बार संपूर्ण ब्याज माफ होने के साथ ही मूलधन में 25 फीसदी छूट दी जा रही है। इसका उद्देश्य पुराने बिजली बकाएदारों को राहत देना और लोगों को नियमित बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा में पंजीकरण कर अपनी बकाया धनराशि का भुगतान करना होगा। कैंप के दौरान कुंवरपुरा में पूरन स...