बलिया, सितम्बर 12 -- बलिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक शाखा कदम चौराहा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शिवपुर दियर नई बस्ती व्यासी में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान एलडीएम सुशील कुमार ने ग्रामीणों को बैंकों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एलडीएम ने कहा कि वित्तीय समावेशन देश की आर्थिक प्रगति की आधारशिला है। बताया कि इस जन जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को गांव - गांव तक सुलभता से पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। इस मौके पर प्रमुख रू...