बागेश्वर, सितम्बर 5 -- कफलढूंगा गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए खाता खोलने तथा बीमा योजनाओं में नामांकन कराया गया। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की देवनाई शाखा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। शिविर में ग्रामीणों के प्रधानमंत्री जनधन योजना में बैंक खाता खोले गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में नामांकन कराया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की गई। ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह बचत की आदत डालें। उन्हें बीमा की महत्ता तथ डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैंक की पहल की सराहना की। शिविर के माध्यम से अनेक नए ग्राहक बैंकिंग सेवाओं से जुड़े तथा उन्हें सामा...