संभल, नवम्बर 4 -- चन्दौसी। जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी मैं तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शिविर के दूसरे दिन संगठन आयुक्त गाइड मीनू सिंह एवं ट्रेनिंग काउंसलर भावना आर्य ने बच्चों को झण्डा फहराना, बांधना, वीपी-6 के व्यायाम, स्काउट गाइड की वर्दी, सीटी के संकेत, हाथ मिलाना, तम्बू लगाना आदि के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह, प्रभारी सुरेश चन्द्र, व्यवस्था प्रमुख ब्रजनन्दन, प्रवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह, राम किशोर, सौरभ, रितिक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...