औरंगाबाद, अगस्त 6 -- पंजाब नेशनल बैंक, रफीगंज और कियाखाप ने मिलकर रफीगंज प्रखंड परिसर में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके लाभों के बारे में जागरूक करना था। शिविर की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को जन-धन खाते में री-केवाईसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, इन योजनाओं से आम नागरिकों को होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला। शिविर में बैंक अधिकारी विगन प्रसाद, समन्वयक मनोरंजन पाठक, संजीवनी पर्यवेक्षक अमित मिश्रा, सीएफएल प्रतिनिधि मनीष कुमार, बैंक मित्र मनजीत कुमार, शशि सिंह, जितेंद्र सिंह, पूजा शर्मा ...