गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद। मुरादनगर ब्लाक पर शुक्रवार को शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया गया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि 125 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इनमें से 52 के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किए गए। 101 बच्चों ने सहायक उपकरण और स्पॉन्सरशिप योजना में आवेदन किए। आवेदनों की सूची तैयार कर विभाग द्वारा शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद इन बच्चों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...