किशनगंज, मई 15 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सद्भभावना मंडप में बुधवार को शून्य से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत आगाज प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक मोहन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इनामुल हक, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभाष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शिविर में उपस्थित बुनियाद केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये कर्मियों द्वारा प्रखंड के अलग-अलग गांव से पहुंचे लाभुकों से आवेदन प्राप्त करते हुए सभी आवेदनों का विधिवत जांच किया गया। मौके पर मौजूद बुनियादी केंद्र के कर्मियों ने बताया कि शिविर में 0 से 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग...