गंगापार, फरवरी 19 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को तहसील के सभागार में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण/ कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय गेदुराही के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में दिव्यांगों का प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात की छाया प्रति लेकर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। संजय मिश्र निवासी औता, सहेन्द्र कुमार निवासी गुनई गहरपुर, निखिल भारतीया निवासी कनिगड़ा, सुमन देवी निवासी छतवा और उनके पति संतलाल का रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद सूची जिलाधिकारी व दिव्यांग कार्यालय को भेज दी जाएगी। इसके बाद जरूरत के अनुसार दिव्यांगों को सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, कान की मशीन, व्हील चेयर, कैलीपर्स, वॉकर, बनावटी हाथ व पैर सहित अन्य सामान दिए जाएंगे। बताया क...