मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में रविवार को मिर्जापुर राउंड टेबल 336 की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सदस्यों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। कुल 15 सदस्यों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। डा. विनोद कन्नौजिया की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के बाद कुल दस लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहाकि रक्तदान मात्र एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह मानवता के प्रति सबसे बड़ा योगदान है। ऐसे कार्य समाज में नई प्रेरणा जगाते हैं। डाक्टर ने रक्तदाताओं को नियमित रक्तदान के लाभ के बारे में बताया। इस दौरान कृष्णा सिंघानिया, सुमित अग्रवाल...