आरा, फरवरी 24 -- जगदीशपुर । निज संवाददाता पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए बन रही प्रतीक्षा सूची में छूटे योग्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों का नाम जोड़ने को लेकर पूरे जिले में कैंप लगा आधार को लिंक व अपडेट किया गया। जगदीशपुर के ककिला महादलित टोले में 16, बिहिया प्रखंड के मझौली में 41 और शाहपुर प्रखंड के सरना में 18 लोगों का आधार बना अपडेट किया गया। बता दें कि डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से जिले के प्रत्येक प्रखंड की एक पंचायत के महादलित टोले में शिविर लगाने के लिए ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किया गया था। सर्वेक्षण के क्रम में यह बात सामने आई थी कि कुछ परिवारों के पास आधार नहीं होने अथवा आधार अपडेट नहीं रहने से समस्याएं आ रही हैं पर कैम्प में प्रचार-प्रसार व कागजात का अभाव रहा। बहुत कम लोग पहुंच पाये। बिहिया में चिह्नित कैम्प स्थल पर बि...