मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना पर शनिवार को भूमि विवाद संबंधी निबटारे को लेकर शिविर लगाया गया। इसमें पहले से लंबित चांदपरना निवासी शंभूनाथ राय, भावछपरा निवासी विकास कुमार और खरारू निवासी प्रमोद साह के मामलों का निबटारा कर दिया गया। दाउद छपरा निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता ने पुश्तैनी 31 डिसमिल जमीन पर गांव के ही तीन लोगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। वहीं, लौतन निवासी श्याम ठाकुर ने गांव के ही दो लोगों पर दो डिसमिल जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि दोनों मामले में दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...