जौनपुर, दिसम्बर 26 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। थाना सरपतहां क्षेत्र में गुरुवार को एक मुस्त समाधान योजना के शिविर में प्रधान और जेई से विवाद हो गया। विद्युत उपकेंद्र गुड़बड़ी में आयोजित शिविर में विवाद की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वायरल वीडियो में अवर अभियंता शंकर पटेल से और गैरवाह के प्रधान विजय सिह से बिजली बिल को लेकर कहासुनी हो रही है। प्रधान ने गाली गलौज किया। जेई शंकर पटेल ने देर शाम थाने पहुंचकर प्रधान विजय सिंह के खिलाफ तहरीर दिया। उनहोने गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...