फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- पलवल। गांव गेलपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी जागरुकता कैंप जागृति का आयोजन किया गया। कैंप अधिवक्ता नरेंद्र कुमार भाटी, अधिवक्ता मधु और पैरा लीगल वॉलंटियर शोभा की देखरेख में लगाया गया। इसमें ग्रामीणों को जागृति योजना और सरकार की विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी गई। लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और मौके पर ही कानूनी सलाह पाई। प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी मेनका सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...