मुरादाबाद, जुलाई 5 -- कारखानों का लाइसेंस प्राप्त करना इनके संचालकों के लिए अब आसान होगा। कारखानों के नक्शे का अनुमोदन करके हाथोंहाथ लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाएगा। सहायक निदेशक कारखाना अमित कुमार ने बताया कि कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत मानचित्र अनुमोदन, लाइसेंस जारी करने, संशोधन व नवीनीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन होने जा रहा है। संचालकों को कारखाने का मानचित्र , कारखाना भवन के कब्जा संबंधी दस्तावेज, अग्निशमन विभाग का अद्यतन एनओसी, प्रदूषण विभाग का अद्यतन एनओसी, कारखाने के औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर स्थापित होने की दशा में नगर निकाय का एनओसी लेकर शिविर में पहुंचना होगा। जहां ऑनलाइन आवेदन कराकर कारखाना संचालकों के सामने ही लाइसेंस प्राप्त कराने की सहूलियत दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...