देहरादून, जून 4 -- देवभूमि विकास संस्थान और द टॉन्स ब्रिज स्कूल की ओर से बुधवार को समाज सुधारिका देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती के अवसर पर रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन मूल्यों, समाज के प्रति उनके योगदान और महिलाओं के उत्थान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में छात्र,अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...