हरिद्वार, अप्रैल 20 -- श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार को गणेश विहार कालोनी नवोदय नगर में स्वैच्छिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा और लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश चावला के संयोजन में आयोजित हुआ। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जरूरतमंद को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिविर में मेट्रो अस्पताल के डॉ. विवेक सिंह, डॉ. प्राचीन, सविता, छवि सैनी ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य चमन चौहान, मनोज द्विवेदी, हरि नारायण त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश, सपना पंडित, नीरज वर्मा, शिव कुमार शर्मा, दीपक बिष्ट, मुरारी लाल जुगड़ी, आशू चावला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...