गिरडीह, जुलाई 19 -- देवरी। देवरी स्थित बीआरसी ऑफिस के समक्ष स्कूली बच्चों का प्रखंड स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर सह उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एलिमको कानपुर से आये चिकित्सक दल के सदस्यों ने शिविर में उपस्थित 80 बच्चों का दिव्यांगता संबंधित जांच पड़ताल करते हुए 40 लाभुकों के बीच विभिन्न प्रकार का उपकरण वितरण किया। इस संबंध में रिसोर्स शिक्षक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत देवरी स्थित बीआरसी आफिस के समक्ष प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के कुल 80 बच्चों का एमिलको कानपुर से आये चिकित्सक दल द्वारा दिव्यांगता संबंधित जांच की गई। बताया कि शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद कुल 40 योग्य लाभुकों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स...