भभुआ, जून 23 -- कहा, जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता एक्सप्रेस-वे निर्माण नहीं होने दिया जाएगा शिविर में अकोढ़ी, टेटिहां, चनरोदया के करीब दो दर्जन किसानों ने दिया आवेदन (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना बनारस-रांची टू कोलकात्ता एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को गति देने के लिए सोमवार को रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी नरसिंह सरोवर के तट पर हनुमान मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया। शिविर में अकोढ़ी, चनरोदया, टेटिहां गांव के किसानों ने भाग लिया। शिविर में आए करीब दो दर्जन किसानों ने एलपीसी बनवाने के लिए आवेदन दिया। लेकिन, जमीन से संबंधित केवाला, खतियान व अन्य कागजात देने से इंकार किया। किसान नेता अभय सिंह, तिलेश्वर दुबे, मनोज तिवारी, सोनू सिंह ने शिविर में अफसरों से कहा कि भभुआ प्रखंड के जिन किसानों ने अपना कागजात पिछले माह विभागीय कार्यालय में ...