मुरादाबाद, फरवरी 23 -- केजीके कॉलेज में शुक्रवार को रोवर्स-रेंजर्स का प्रवेश-निपुण शिविर आयोजित किया गया। शुभारंभ प्राचार्य सुनील चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला स्काउट सचिव डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग का महत्व बताया। रोवर्स प्रभारी गोविंद राज नौन्याल ने कहा कि सच्चे रोवर्स और रेंजर्स सदैव देशभक्ति की भावना मन में लिए समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। बतौर प्रशिक्षक अक्षत शर्मा और शुभम उपस्थित शामिल हुए। विनीता रानी ने छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहने के महत्व बताए। उपदेश कुमार, डीपीएस रावत, राजकुमार सोनकर, रुचि, अनिल चौहान, आलोक पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...