अमरोहा, नवम्बर 16 -- नगर के शिव इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट शिविर के अंतिम दिन शनिवार को स्काउट प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को तंबू का निर्माण करना सिखाया। प्रशिक्षक अमन कुमार ने बताया कि किस तरह हम विपदा के समय तंबू आदि का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षक नरेंद्र कुमार ने स्काउट का वास्तविक महत्व बताते हुए निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने को लेकर जागरूक किया। तंबू निर्माण में छात्राओं की बुलबुल टोली प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई टोली द्वितीय व चमेली टोली तृतीय स्थान पर रही जबकि छात्रों की ईगल टोली को प्रथम स्थान मिला। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ.शरद कुमार शर्मा ने सभी को समानता, एकता, लगनशील एवं प्रयत्नशील रहने का संदेश देते हुए स्काउट नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, मुकेश कुमार, जसपाल सिंह, ...