बिजनौर, मई 16 -- नगीना। मनोवैज्ञानिक जांच शिविर शुक्रवार को इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल कादरपुर नानू में छात्रों के मानसिक और भावात्मक स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से स्कूल में मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सुश्री मुनमुन लेपचा द्वारा छात्रों की मानसिक स्थिति का परिक्षण किया गया। इस परिक्षण में कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस जांच का उद्देश्य यह था की यह समझा जा सके कि छात्र न केवल पढाई में कैसा प्रदर्शन कर रहे है, बल्कि वह मानसिक रूप से कितने स्वस्थ्य है व वह किस प्रकार के तनाव या दबाव का सामना कर रहे है। वर्तमान समय में बच्चो में बढ़ती प्रतिस्पर्धा , पढाई का दबाव , पारिवारिक तनाव मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालते है। इन सभी वर्तमान स्थितियों को देखते हुए विद्यालय समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। ...