बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज में भारत स्काउट गाइड का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में बिना बर्तन के भोजन बनाने एवं टेंट निर्माण का टिप्स छात्रों को दिया गया है जो उन्हें विपरीत परिस्थिति में सहयोगी साबित होगा। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक रंजना पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुल हक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में स्काउट गाइड अनुशासन एवं राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा करता है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य कैडेट में विपरीत परिस्थिति का सामना करने एवं आत्मनिर्भर के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित करता है। विद्यालय प्रिंसिपल नरसिंह नाथ मिश्रा न...