पौड़ी, अगस्त 19 -- जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को एकेश्वर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 40 शिकायतें दर्ज की गई। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में धर्म सिंह द्वारा पीएम राजीव गांधी नवोदय स्कूल की सुरक्षा दीवार, पेयजल आपूर्ति और अभिभावक-शिक्षक संघ से संबंधित समस्याओं को रखा। आधार कार्ड बनवाने में आ रही शिकायतों को लेकर डीएम ने 22 अगस्त को एकेश्वर में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में जंगली जानवरों, बंदरों के आतंक से फसल क्षति के बढ़ते मामले, सड़क सुधारीकरण, पेड़ कटवाने की समस्या, बिजली कटौती, पेयजल संबंधी मामले आदि शिकायते आई। डीएम ने संबंधित अफसरों को जल्द ही संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए। शिविर में विभागीय स्टॉल के माध्यम से 122 लोगों को लाभान्वित कि...