धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद। जिले में सरकारी वाहन चालकों का नेत्र जांच अभियान चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। डीसी के निर्देश पर सदर अस्पताल में विशेष शिविर में 20 सरकारी वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। अबतक 55 चालकों की आंखों की जांच हुई है। शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय पर पहचान करना है। जिन चालकों की आंखें कमजोर पाई गईं, उन्हें आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराने का सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...