बस्ती, मई 7 -- बस्ती। दिव्यांगन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ब्लॉकों पर शिविर लगाया जाएगा। शिविर में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए चिह्ंकन, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को चिह्नित करने, शल्य चिकित्सा योजना के तह करेक्टिव सर्जरी के लाभार्थियों का चयन और दिव्यांगजन व कुष्ठ रोगियों के पेंशन के लिए चिह्नित कर आवेदन पर विचार किया जाएगा। यह जानकारी सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खंड सदर में 13, साऊंघाट में 15, बनकटी में 17, बहादुरपुर में 20, दुबौलिया में 22, हर्रैया में 24, विक्रमजोत में 27, परसुरामपुर में 29, गौर में 31 मई, सल्टौआ गोपालपुर में तीन जून, रामनगर में पांच, रुधौली में 10, कप्तानगंज में 12 और कुदरहा में 17 जून को कैंप लगेगा। शिविर स्थल पर दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र भी बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...