कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भारत सरकार के परिवार नियोजन अभियान अंतर्गत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिराथू क्षेत्र से आई 20 महिलाओं की नसबंदी जिले से आई कॉट (सीओटी) टीम के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। नसबंदी के बाद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को आवश्यक सावधानी बरतने की जानकारी दिया। चिकित्सकों ने महिलाओं को प्रोटीन युक्त हल्का आहार लेने, कुछ दिनों तक भारी वजन न उठाने तथा नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही नियमित रूप खूब पानी पीने के प्रति जागरूक किया। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने बताया कि महिला नसबं...