बलिया, सितम्बर 8 -- बलिया। श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा चिकित्सा सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय अवधूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम वाराणसी की ओर से रविवार को कारो गांव स्थित शिवाराम बाबा समाधि स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें मेला में आस-पास के गांवों के लगभग चार हजार लोगों का नि:शुल्क उपचार देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से जुड़े अनुभवी चिकित्सकों ने किया। इस शिविर में मरीजों के शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड की जांच के साथ एलोपैथ, होम्योपैथ के साथ ही एम्यूप्रेशर व एक्यूपंक्चर विधि से उपचार किया गया। विभिन्न शारीरिक व्याधियों से पीड़ित पुरुष, महिला व बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दवाएं दी गई। उल्लेखनीय है कि श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष संभव रामजी के इस शिविर में आ...