सिमडेगा, जून 20 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर चार दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय और अन्य लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने जनजातीय समुदाय से अपील की कि अभियान के तहत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। अभियान के तहत आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पीएम जनमन योजना पूर्व से संचालित है। मौके प...