बागपत, अप्रैल 24 -- वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में तीरंदाजी का अभ्यास कराया गया। तीरंदाजी कोच ने मैडल विजेता एवं नए तीरंदाजों को एक साथ अभ्यास कराते हुए निशानेबाजी की बारीकियां बताई। वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में दूसरे दिन मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड आदि स्थानों से आए तीरंदाजों ने तीरंदाजी के गुर सीखे तथा जूनियर तीरंदाजों को अपने अनुभव के टिप्स दिए। मैडल विजेता तीरंदाजों ने जमकर निशाने लगाए। कोच कुलदीप वेदवान ने तीरंदाजों को अभ्यास कराते हुए बताया की तीरंदाज तभी सफलता पा सकेगा जब वह अपने खेल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेगा। तीरंदाजों से निशानेबाजी शुरू करने से पहले शारीरिक कसरत कराई। शिविर में पायल नाग गौरी ओडिशा भी पहु...