इटावा औरैया, जनवरी 14 -- जसवंतनगर। बनकटी बुजुर्ग में विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेम कुमार शाक्य ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में आज भी आंखों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता और उपचार की कमी है। किसी व्यक्ति की आंखों की रोशनी लौटना केवल उसका नहीं बल्कि पूरे परिवार का उजाला लौटना है। समाजसेवा के ऐसे मानवीय प्रयास निरंतर चलते रहने चाहिए। संयोजक अखिल शाक्य ने कहा कि भविष्य में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सके। शिविर में क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा ग्रामीणों ने नेत्र जांच कराई। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की पहचान की गई। आयुष्मान कार्ड,पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क ऑपरेशन की ...