रुडकी, नवम्बर 20 -- क्वांटम विवि में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की की ओर से चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को एनसीसी कैडेटों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा एनसीसी कैडेटों को आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर भी विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन एसडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर परमेंद्र दशमाना और उनकी टीम ने प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव के उपाय, बाढ़ के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और उनके प्रयोग के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया। साथ ही जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरिद्वार के मास्टर ट्रेनर ने प्रतिभागियों को भूकंप, अतिवृष्टि और सूखा जैसी आपदाओं के प्रभाव, बचाव और तैयारी के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, लेफ्टि...