संभल, अक्टूबर 5 -- रोटरी क्लब चंदौसी रॉयल्स ने पार्थ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मोहल्ला साहूकारा के स्नेह लता बाल विद्या मंदिर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 135 बच्चों की आंखों की जांच की गई । शिविर का उद्देश्य समाज के न भविष्य बच्चों की आंखों की जांच कर उन्हें बेहतर दृष्टि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर का शुभारंभ पार्थ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. वीरेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में आंखों की समस्याएं समय रहते पहचान ली जाएं तो उन्हें आसानी से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को मोबाइल, टीवी और अन्य डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से बचाएं। शिविर में विद्यालय के 135 विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई। जांच के उपरांत सभी जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक दवा...