औरंगाबाद, मार्च 10 -- रफीगंज प्रखंड के औरवां गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्व. रामविजय महतो की स्मृति में आयोजित शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, मो. अनवर आलम, डीपीओ कुमार आनंद प्रकाश, डीसीएम डॉ निर्मल कुमार सिंह, कुमार हर्षवर्धन आदि ने संयुक्त रूप से किया। सभा का संचालन आयोजक विकास कुमार सिंह ने किया। यहां स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। शिविर में 158 लोगों की आंख, दो सौ लोगों का शुगर तथा 521 मरीजों को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर डॉ रामभजन प्रसाद, मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, नरेश महतो, निहारिका गुप्ता, डी. के. यादव, अविनाश कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा...